Bihar News: मधुबनी में पुलिस की गाड़ी से दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया पथराव तो पुलिस ने की हवाई फायरिंग

Bihar News: बिहार के मधुबनी से बड़ी खबर आ रही है. पुलिस की गाड़ी ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद घुसाए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस बल पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस की तरफ से हवाई फायरिंग की गयी.

By Radheshyam Kushwaha | July 12, 2025 3:56 PM
an image

Bihar News: मधुबनी में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब शनिवार को पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से सिंगयाही पुपरी निवासी फेंकन मुखिया और सचिन की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और वे सड़क पर उतर गए और मुख्य सड़क जाम कर दिया. घटना के करीब तीन घंटे बाद घटनास्थल पर मधवापुर और साहरघाट पुलिस पहुंची. इसको देखते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट व पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने भी पिस्टल से पांच राउंड हवाई फायरिंग की. हालांकि पुलिस ने एक राउंड फायिरंग की पुष्टि की. उस समय तक बेनीपट्टी डीएसपी अमित कुमार भी वहां पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर दोषी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.

डायल 112 की गाड़ी से दो की मौत

जानकारी के अनुसार, डायल 112 की गाड़ी शराब लदी बाइक का पीछा कर रही थी, इसी क्रम में पुलिस की गाड़ी ने एक बाइक में टक्कर मार दी, इससे बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 वर्ष का दूसरा बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद पुलिस के जवान गाड़ी के साथ वहां से चले गए, जबकि ग्रामीणों ने आनन-फानन जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि यह एक गंभीर घटना है, जिसमें दो की मौत हो गई. यह घटना मधवापुर थाना क्षेत्र में हुई है, जहां डायल 112 की गाड़ी ने एक बाइक को रोकने की कोशिश की, जिस पर दो लोग सवार थे, और शराब ले जा रहे थे. एसडीपीओ बेनीपट्टी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं डायल 112 के अधिकारी एएसआई चंद्रमोहन सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. एएसआई चन्दमोहन सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version