Bihar News: मधुबनी में NH-57 पर भिड़ीं कई गाड़ियां, ट्रक दुकान में घुसा, दो लोगों की मौत

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-57)सड़क लोहिया चौक स्थित बस स्टैंड के पास एक अनियंत्रित ट्रक सड़क पर खड़े दो लोगों को कुचलते हुए दुकान में घुस गया. हादसे में दोनों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं कई लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 5:58 PM
an image

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-57)सड़क लोहिया चौक स्थित बस स्टैंड के पास एक अनियंत्रित ट्रक सड़क पर खड़े दो लोगों को कुचलते हुए दुकान में घुस गया. हादसे में दोनों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं कई लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव निवासी योगी यादव 34 वर्ष एवं फुलपरास के दूबे टोल निवासी राजकुमार मिश्र उर्फ राजा मिश्र 62 वर्ष के रूप में हुई है. मधुबनी में NH-57 पर भिड़ीं कई गाड़ियां से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

राजा मिश्र बस में यात्री बैठाने का काम करता था. जबकि मृतक योगी यादव टेंपो चलाने का काम कर रहा था. हालांकि जिस दुकान में ट्रक घुसा उस दुकान मे बैठे लोग बाल बाल बच गये. तीन लोग घायल हो गये. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. जिससे करीब चार घंटे तक दोनों लेन पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरूवार की सुबह घना कुहासा छाया था. लोग अन्य दिनों की तरह ही चौक पर जमा थे. इसमें कुछ टेंपो चालक थे तो कुछ यात्री व अन्य लोग. इसी बीच नरहिया की ओर से तेज गति से एक ट्रक आया. कुहासा छाये होने के कारण ट्रक ने सड़क किनारे एक बस में पहले ठोकर मार दिया. फिर ट्रक सड़क किनारे खड़े दो लोगो को कुचलते हुए दुकान में घुस गया. जिससे दोनों व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

घटना की जानकारी तत्काल फुलपरास थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पर लोग आक्रोशित हो सड़क को जाम कर दिया. बताते चलें कि उक्त स्थल पर अस्थाई बस पड़ाव है जहां पर यात्री को उतारते व चढ़ाते हैं. उधर दुर्घटना के बाद सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार,बीडीओ अशोक प्रसाद,सीओ धर्मनाथ बैठा पहुंचकर मृतक के परिजन को विभाग से चार चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. उसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है.

Also Read: BSEB Board Exams 2021: बिहार बोर्ड ने जारी की 12वीं की रिवाइज्ड डेटशीट, अब इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

Posted By: utpal kant

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version