नवादा में डायरिया से एक दर्जन से ज्यादा लोग संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कैंप

Bihar News: नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगांव पंचायत स्थित झौर गांव के अनुसूचित टोले में डायरिया संक्रमण गुरुवार से ही पांव पसार लिया है. डायरिया से संक्रमित आधा दर्जन बच्चे और वृद्ध लोगों की ईलाज अस्पताल में जारी है.

By Abhinandan Pandey | July 14, 2024 8:08 AM
an image

Bihar News: नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड के कोचगांव पंचायत स्थित झौर गांव के अनुसूचित टोले में डायरिया संक्रमण गुरुवार से ही पांव पसार लिया है. डायरिया से संक्रमित आधा दर्जन बच्चे और वृद्ध लोगों की ईलाज अस्पताल में जारी है. जबकि गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ पीड़ितों को गांव में ही आवश्यक दवा और ओआरएस देकर इलाज कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टोले में करीब दर्जन भर लोग संक्रमित हो चुके हैं. 

चिकित्सकों ने क्या कहा ?

ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार से ही टोले के लोग उल्टी और दस्त की शिकायत कर रहे थे. कुछ लोगों ने स्थानीय चिकित्सक से दवा लिया, लेकिन संक्रमण बढ़ते गया, रुकने का नाम नहीं ले रहा था. शुक्रवार की देर शाम आधा दर्जन पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जबकि शनिवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित टोला में पहुंचकर पीड़ितों के इलाज में जुट गई.

चिकित्सकों ने कहा कि सबसे पहले टोले में साफ-सफाई की जाए. जबकि बासी भोजन किसी भी कीमत पर नहीं खाएं. पानी को उबाल कर पिएं. शौच या उल्टी होने पर तुरंत पीएचसी पहुंचकर इलाज करवाएं.

ये भी पढ़ें: रेलवे का नया प्लान तैयार, पटना जंक्शन से नहीं अब यहां से खुलेंगी लोकल ट्रेनें…

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कैंप 

सूचना मिलने के बाद स्थानीय अस्पताल की स्वास्थ्य टीम टोले में कैंप कर लोगों को आवश्यक दवा, उचित सुझाव और साफ सफाई का तरीका बता रही है. ग्रामीणों का कहना है कि टोले के बगल में गांव की नाली में गंदगी जमा हुआ है. जो संक्रमण का प्रमुख कारण है.

प्रभावित अनुसूचित टोला के लोग नल जल का पानी पीते हैं. संभव है कि कही पाइप लाइन के फटे होने से पानी दूषित हो गया हो. इसलिए स्वास्थ्य टीम लोगों को पानी उबाल कर ही पीने को सलाह दे रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version