Bihar News: बेगूसराय के दो अस्पतालों को सील करने का आदेश, अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में ICU का संचालन

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में प्रशासन ने दो फर्जी अस्पतालों को सील करने का आदेश दिया है. दोनों अस्पताल सरकार के मानकों पर फिट नहीं बैठ रहे थे. अस्पतालों में मरीजों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं थी. मरीज जमीन पर सोए पाए गए. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 29, 2025 1:51 PM
feature

Bihar News: बेगूसराय जिला प्रशासन ने जिले में बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहे अवैध अस्पताल पर कार्रवाई की है. प्रशासन ने दो अस्पतालों को सील करने का आदेश दिया है. दोनों अस्पतालों में सुभाष चौक स्थित सिटी मल्टी हॉस्पिटल और महमदपुर स्थित आरोग्य हॉस्पिटल शामिल है. दोनों अस्पतालों में बड़ी गड़बड़ी पाई गई है. सदर एसडीओ राजीव कुमार ने टीम के साथ आज दोनों अस्पतालों में जांच की. जांच के दौरान कई तरह की गड़बड़ी सामने आई. इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों अस्पतालों को सील करने का आदेश जारी किया है.

अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में ICU का संचालन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच के दौरान दोनों अस्पतालों में न तो कर्मियों को लेकर लेबर एक्ट के अनुसार पेमेंट किया जाता था और न ही पीएफ कटता था. वहीं सिटी मल्टी हॉस्पिटल में जांच के दौरान मरीज जमीन पर सोया हुआ पाया गया. पूछताछ में खगड़िया जिले के अलौली के रहने वाली सावित्रि देवी ने शिकायत करते हुए कहा कि उसकी बहू यहां भर्ती है. उसके इलाज के नाम पर दो दिनों में 40 हजार रुपए लिए गए हैं. वहीं, जांच में यह भी पाया गया कि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में आईसीयू संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा अल्ट्रासाउंड एक साधारण टेक्नीशियन कर रहा था. अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था मैनेजमेंट ने नहीं की थी. इन सब कमियों पर एसडीओ आक्रोशित हो गए. इसपर एसडीओ ने अस्पताल मैनेजमेंट को कड़ी फटकार लगाते हुए भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराने का आदेश दिया.

सदर एसडीओ ने क्या कहा?

मामले को लेकर सदर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के नियमों का जो भी उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. महमदपुर स्थित आरोग्य जीवन भी अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था. क्लिनिकल एक्ट के तहत रजिस्टर्ड नहीं था. सिटी हॉस्पिटल और आरोग्य जीवन हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड एक्सेप्ट किया जा रहा था, जबकि ये लोग पैनल में नहीं हैं. दोनोें ही अस्पताल में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आगे भी अस्पतालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी. FIR और सील की जाएगी. मरीजों से अधिक पैसा वसूली पर भी कार्रवाई होगी.

ALSO READ: संतान की चाहत में दी नरबलि, सिर को गड्ढे में दफनाया, धड़ को जलाया, चप्पल ने किया हत्याकांड का भंडाफोड़!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version