Bihar News: थावे जंक्शन का पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे लोकार्पण, इन सुविधाओं से लैस हुआ स्टेशन

Bihar News: थावे स्टेशन को आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से सुसज्जित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के साथ थावे जंक्शन के नव-निर्मित परिसर का भी लोकार्पण करेंगे.

By Rani | May 21, 2025 5:04 PM
an image

Bihar News: थावे स्टेशन को आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से सुसज्जित किया है. स्टेशन परिसर को न केवल स्वच्छ और सुंदर बनाया गया है, बल्कि यहां यात्रियों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. इस कड़ी में यहां बेहतर प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल और पर्याप्त बैठने की व्यवस्था भी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के साथ थावे जंक्शन के नव-निर्मित परिसर का भी लोकार्पण करेंगे.

यात्री सुविधाओं का हुआ विकास

जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले का ऐतिहासिक थावे जंक्शन अब पूरी तरह से आधुनिक रूप में नजर आने वाला है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं का विस्तार किया गया है. उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसमें रेलवे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

थावे जंक्शन का विशेष महत्व

धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से थावे जंक्शन का विशेष महत्व है. हर वर्ष लाखों श्रद्धालु प्रसिद्ध थावे सिंहासनी मंदिर के दर्शन के लिए यहां आते हैं. स्टेशन के आधुनिकीकरण से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उन्हें एक नया अनुभव भी प्राप्त होगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह योजना केवल भौतिक ढांचे के विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: महिलाओं के लिए कांग्रेस का बड़ा ऐलान, महागठबंधन की सरकार हर माह देगी…मिस्ड कॉल नंबर जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version