Bihar News: मुजफ्फरपुर की शाही लीची खाएंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी, खूबसूरत तरीके से होगी पैकिंग

Bihar News: जानकारी के अनुसार जो शाही लीची राष्ट्रपति और पीएम को भेजे जाएंगे, उसके लिए पहले बगीचे का चयन होगा और जांच के बाद ही राजनेताओं को लीची भेजे जाएंगे. लीची की पैकेजिंग भी खास तरह से की जायेगी.

By Harshit Kumar | May 6, 2025 9:09 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद अब भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चखेंगे. मुजफ्फरपुर से इन दोनों राजनेताओं के लिए शाही लीची भेजे जाएंगे. इसके लिए पहले बगीचे का चयन किया जाएगा कि किस बगीचे की लीची भेजी जाए. बगीचे के चयन के लिए बुधवार को डीडीसी की अध्यक्षता में बैठक होगी और फिर निर्णय लिया जाएगा कि कौन-से बगीचे का लीची राजनेताओं के लिए भेजना सही रहेगा.

जांच के बाद ही भेजी जाएगी लीची

जानकारी के अनुसार पहले लीची के बगीचे का चयन होगा. उसके बाद लीची की जांच होगी और फिर जांच में सही गुणवता पाए जाने के बाद ही उसकी पैकिंग कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा. लीची के सबसे बेहतर बगीचे का रसीला लीची उन्हें भेजा जाएगा.

कृषि विशेषज्ञ करेंगे बगीचे का चयन

मुजफ्फरपुर का जो शाही लीची राष्ट्रपति और पीएम को भेजे जाने हैं, उसके बगीचे के चयन के लिए बुधवार को होने वाली बैठक में कृषि विशेषज्ञ शामिल होंगे. कृषि विशेषज्ञ ही सही और उचित बगीचे का चयन करेंगे, जिसके बाद उसे भेजा जायेगा. इस बैठक में कृषि विशेषज्ञ के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक, राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के निदेशक, बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह और लीची प्रसंस्करण उद्यमी आर के केडिया को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है.

खास तरह से की जाएगी पैकेजिंग

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जो शाही लीची राष्ट्रपति और पीएम को भेजे जाएंगे, उसकी पैकेजिंग भी खास तरह से की जायेगी. यानी कि सबसे पहले बगीचे का चयन होगा और फिर जिस बगीचे को चयनित किया जायेगा, उसके लीची की जांच होगी. जांच के बाद शाही लीची को खूबसूरत तरीके से पैक किया जायेगा और फिर राष्ट्रपति और पीएम को भेजा जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version