बिहार: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर किया पथराव

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कगवा गुमती के निकट फ्लावर मिल के पास स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 1:57 PM
feature

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कगवा गुमती के निकट फ्लावर मिल के पास स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हो गए. आपको बता दें कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जिसमें पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुए है.

सड़क हादसे में तीन लोग घायल

स्कॉर्पियो बाइक सवार को टक्कर मारते हुए एक दुकान में घुस गई थी. बताया जा रहा है कि यहां सड़क हादसे में तीन लोग घायल हुए है. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में बाइक सवार युवक के साथ ही स्कॉर्पियो चालक भी घायल है. फिलहाल, इन्हें इलाज के लिए जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि स्कॉर्पियो चालक ने पहले साइकिल सवार को धक्का दिया. इसके बाद भागने के क्रम में बाइक सवार को टक्कर मारते हुए दुकान में घुस गया.

Also Read: बिहार: हिमेश रेशमिया थावे महोत्सव में अपने गीतों का बिखेरेंगे जादू, लोक माटी की खुशबू फैलाने को मंच तैयार
स्कॉर्पियों में सवार कुछ लोग फरार

लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो में सवार लोग नशे की हालत में थे. जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार कुछ लोग मौके से फरार हो गए. इस वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. साथ ही इन्होंने जमकर बवाल किया. मालूम हो कि इन्होंने पुलिस टीम पर पथराव किया. इस कारण पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, घायल बाइक सवार की हालत गंभीर है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: अपनी आठ माह के बच्ची की मां ने लीवर देकर बचायी जान, 14 घंटे चला ऑपरेशन, जानें पूरी कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version