सावन में नाग-नागिन के जोड़े का नृत्य वायरल, अद्भुत नजारा देखकर हर कोई रह गया दंग, देखें वीडियो
Bihar News: बिहार के आरा में सावन के ठीक एक दिन पहले नाग-नागिन का जोड़ा प्रेम में डूबा दिखा. नाग-नागिन को इस तरह से देखकर कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. अब सावन के मौके पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2023 3:36 PM
Bihar News: बिहार के आरा में सावन के ठीक एक दिन पहले नाग-नागिन का जोड़ा प्रेम में डूबा दिखा. नाग-नागिन को इस तरह से देखकर कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों में सावन और भगवान शिव को लेकर आस्था से जुड़ी चर्चा हो रही है. सावन के समय में नाग-नागिन का इस तरह प्रेमालाप करना लोग शुभ मान रहे है. वहीं, सावन के महीने की शुरूआत होते ही लोग भक्ती में डूबे नजर आ रहे है. ऐसे में यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मंगलवार पवित्र महीने सावन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सावन के मौके पर सोशल मीडिया पर नाग-नागिन के एक जोड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि नाग-नागिन के बीच घंटों प्रेमालाप हुआ. यह वीडियो आरा के धोभी घाट के पेट्रोल पंप के समीप का बताया जा रहा है. नाग-नागिन को आलिंगन करते देखने को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. आपको बता दें कि सावन की शुरुआत से पहले नाग-नागिन का दिखना काफी शुभ माना जाता है.
दरअसल,आरा के धोबी घाट पेट्रोल पंप के समीप प्रकृति का खूबसूरत नजारा दिखाई दिया. यहां एक नाग-नागिन का जोड़ा आलिंगन करता दिखाई दिया. नाग-नागिन का जोड़ा करीब एक घंटे तक एक-दूसरे से लिपटकर रोमांस करता रहा. यह घटना स्थनीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई. इस घटना को देख वहां आसपास भीड़ जमा हो गई. सभी लोग अपने-अपने फोन में वीडियो कैद करने लगे.अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर शिव भक्ति गीत के साथ खूब वायरल हो रहा है.