आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे बिहार के इन 13 जिलों के खेल भवन, एसी और सीसीटीवी सहित…

Bihar News: भागलपुर समेत दक्षिण बिहार के 13 जिलों में निर्मित खेल भवन समेत व्यायामशालाओं को अब और अत्याधुनिक किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से मंजूरी दी दी गई है.

By Rani | July 26, 2025 1:41 PM
an image

Bihar News: भागलपुर समेत दक्षिण बिहार के 13 जिलों में निर्मित खेल भवन समेत व्यायामशालाओं को अब और अत्याधुनिक किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से मंजूरी दी दी गई है. जानकारी मिली है कि भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में यह कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (बीएसबीसीसीएल), पटना द्वारा कराया जायेगा.

ठेका एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू

वहीं, भागलपुर खेल भवन में अब साइनेज लगाये जायेंगे. जबकि भवन को वातानुकूलित बनाने के लिए एसी भी लगेगा. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे, बिजली की आपात स्थिति से निपटने के लिए जेनसेट और नियमित संचालन के लिए वार्षिक रखरखाव अनुबंध भी किया जायेगा. इन तमाम कार्यों को पूरा करने के लिए बीएसबीसीसीएल की ओर से ठेका एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि इन सभी जिलों के खेल भवनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा, ताकि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और फिटनेस के लिए एक बेहतर वातावरण मिल सके.

21 अगस्त को खुलेगा टेंडर

जानकारी मिली है कि 21 अगस्त को टेंडर खुलेगा. अतिरिक्त कार्यों पर करीब 4.99 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे और इसके लिए निविदा प्रक्रिया जारी कर दी गयी है. वहीं, इच्छुक एजेंसियों के लिए टेंडर भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तय की गयी है, जबकि तकनीकी बिड 21 अगस्त को खुलेगी. इसके बाद फाइनेंसियल बिड खोलकर योग्य एजेंसी का चयन होगा. चयनित एजेंसी को यह कार्य दो महीने में पूरा करना होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन जिलों में भी होंगे अतिरिक्त कार्य

जानकारी के अनुसार भागलपुर के अलावा जिन अन्य जिलों में खेल भवन सह व्यायामशालाओं में अतिरिक्त कार्य कराये जायेंगे, उसमें रोहतास, भोजपुर, पटना, गया, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, लखीसराय, जमुई, खगड़िया और बांका भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा, SI और DSP समेत सभी ने ऐसे बचाई जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version