बिहार: लीची के विवाद में किशोर की पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने एनएच- 22 पर काटा बवाल
Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के गोढ़ीया चौक पर लीची बेचने आये एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि इस दौरान चौक पर कई लोग उपस्थित थे. लेकिन, कोई उसे बचाने के लिए नहीं गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2023 11:04 AM
Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के गोढ़ीया चौक पर लीची बेचने आये एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि इस दौरान चौक पर कई लोग उपस्थित थे. लेकिन, कोई उसे बचाने के लिए नहीं गया. मृतक की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव निवासी मनोज सिंह के 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आदित्य गोढ़ीया चौक पर देर शाम को लीची बेच रहा था. इसी दौरान थाना क्षेत्र के ही कटरमाला गांव से दो युवक आ धमके और उससे लीची उठा कर ले जाने लगे.
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
लेकिन, किशोर अपनी लीची के लिए पैसे की मांग रहा था. जिसे दोनों युवक देने को तैयार नहीं थे. जब उसने इसका विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उसे पहले बुरी तरह पीटा. इसके बाद उठाकर बीच सड़क पर पटक दिया. युवकों की पिटाई से किशोर की मौत हो गई. घटना की सूचना परिजनों की दी गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार मृतक भाई में अकेला था.
दूसरी तरफ इस ह्रदयविदारक घटना की सूचना पाते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये और एनएच 22 को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों लेन पूरी तरह जाम लग गया. सूचना मिलते ही गोरौल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की. इसके बाद जिला मुख्यालय हाजीपुर से पुलिस बल को बुलाया गया और मामले को शांत किया गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है.