बिहार: समस्तीपुर में शादी से लौटने के दौरान भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, आठ घायल
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के मोरवाड़ा चौक के समीप सिंघिया-बहेड़ी मार्ग पर शादी से लौट रही एक स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में स्कार्पियो चालक समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 11:25 AM
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के मोरवाड़ा चौक के समीप सिंघिया-बहेड़ी मार्ग पर शादी से लौट रही एक स्कार्पियो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस भीषण सड़क हादसे में स्कार्पियो चालक समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, स्कार्पियो पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी शादी समारोह में शामिल होने आए थे. इस हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में आठ लोग घायल है.
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. सड़क दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस तरह से इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. सड़क पर खड़े ट्रक में स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद घायलों को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच और पीएमसीएच रेफर किया गया. पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. दो मृतकों की पहचान दरभंगा जिला के बहेरी थाना के बलिगांव वार्ड संख्या दो निवासी मो. नौशाद के 20 वर्षीय पुत्र मो. सोनू और उजैना गांव के वाहन चालक 30 वर्षीय श्याम कुमार यादव के रूप में हुई है.