बिहार: बांका में गांव वालों ने तो शिवहर में पुलिस ने प्रेमी जोड़ों की करा दी शादी, जानें क्या है पूरा मामला..
Bihar News: बिहार में बांका से एक खबर सामने आयी है, जहां प्रेमी से प्रेमिका उसके घर मिलने पहुंची. इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर उनकी शादी करा दी. इस जोड़े की शादी गांव के ही शिव मंदिर में हुई है. मामला जिले के पंजवारा का है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 12:47 PM
Bihar News: बिहार में बांका से एक खबर सामने आयी है, जहां प्रेमी से प्रेमिका उसके घर मिलने पहुंची. इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर उनकी शादी करा दी. इस जोड़े की शादी गांव के ही शिव मंदिर में हुई है. मामला जिले के पंजवारा का है. बताया जा रहा है कि दोनों का पांच महीने से अफेयर चल रहा था. लड़का लुधियाना में रहकर काम करता है. वह अपनी प्रेमिका से मिलने यहां आया था. वहीं, जब पड़ोसियों ने लड़के के घर में लड़की को देखा तो उन्होंने इनकी शादी करा दी. इधर लड़की के घरवालों ने शादी में आने से इंकार कर दिया.
परिजनों की सहमति के साथ हुई शादी
दूसरा मामला राज्य के शिवहर जिले का है. यहां थाने पहुंचे एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस से गुहार लगायी. इनका कहना था कि घर वाले इनकी शादी नहीं होने दे रहे है. वह इनके इस फैसले के खिलाफ है. लेकिन यह बालिग है और एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते है. इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया. पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझाने के बाद थाना परिसर के ही शिव मंदिर में इनकी शादी करा दी. यह मामला जिले के तरियानी थाने का है. बता दें कि इस शादी का वीडियो भी सामने आया है. यह प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से मोबाइल पर बात करते थे, इसके बाद इनका प्यार परवान चढ़ा था.
गौरतलब है कि थाना पहुंचे प्रेमी युगल ने अपने बालिग का प्रमाण भी पुलिस को दिया है. दोनों के परिजन पुलिस के समझाने के बाद राजी हो गये. इसके बाद पूरे परिवार की मौजूदगी में इनकी शादी हुई.