बिहार: पति से झगड़े के बाद तीन बच्चों के साथ महिला ने नदी में लगाई छलांग, तलाश में जुटी NDRF की टीम
Bihar News: बिहार के बेगूसराय में पति से झगड़े के बाद तीन बच्चों के साथ महिला ने नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद NDRF की टीम महिला की तलाश में जुटी है. यह पूरा मामला डंडारी थाना क्षेत्र का है. बता दें कि महिला ने गंडक नदी के मोहनपुर के पुल से छलांग लगाई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 5:29 PM
Bihar News: बिहार के बेगूसराय में पति से झगड़े के बाद तीन बच्चों के साथ महिला ने नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद NDRF की टीम महिला की तलाश में जुटी है. यह पूरा मामला डंडारी थाना क्षेत्र का है. बता दें कि महिला ने गंडक नदी के मोहनपुर के पुल से छलांग लगाई है. डंडारी पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार पुल पर अपना मोबाइल रखने के बाद महिला ने बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. स्थानीय NDRF की टीम पानी में महिला के साथ बच्चों की तलाश कर रही है. स्थानीय प्रशासन ने SDRF की टीम को भी पूरे मामले की जानकारी दी है. महिला जिले के मोहपुर निवासी रवि सिंह की पत्नी पूजा कुमारी है. महिला की उम्र 32 साल है. महिला ने अपने 10 साल की बेटी तनया कुमारी, 6 साल के बेटे आयुष कुमार और आठ साल के बेटे आदित्य कुमार के साथ नदी में छलांग लगाई है.
इस पूरे मामले में महिला की मां ने बताया है कि उसके ससूराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला को दो साल से मायके आने नहीं दिया जा रहा था. महिला की मां के अनुसार उसके पति से उसका लगातार झगड़ा होता था. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल, घटना का खुलासा नहीं हो सका है. SDRF के साथ ही पुलिस महिला की तलाश कर रही है.