Bihar Panchayat Chunav: 23 पंचायतों में चार ही मुखिया दोबारा जीत पाये,10 पुराने सरपंच ही बचा पाये अपनी कुर्सी
Bihar Panchayat Election 2021 Result : दूसरे चरण में पालीगंज में हुए पंचायत चुनाव के शुक्रवार देर रात आये परिणाम के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो गयी. इस चुनाव में जीतने वालों में ज्यादातर नये हैं. 23 पंचायतों में चार ही पुराने मुखिया चुने गये.
By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2021 10:00 AM
Bihar Panchayat Election 2021 Result : दूसरे चरण में पालीगंज में हुए पंचायत चुनाव के शुक्रवार देर रात आये परिणाम के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो गयी. इस चुनाव में जीतने वालों में ज्यादातर नये हैं. 23 पंचायतों में चार ही पुराने मुखिया चुने गये, जबकि 34 पंचायत समिति सदस्यों में मात्र आठ पुराने चेहरों पर ही लोगों ने अपना भरोसा जताया. 23 पंचायतों में 10 पुराने सरपंच जीत पाए. इस पद के लिए जनता ने 13 नये लोगों को चुना. सरपंच पद के लिए रानीपुर कुरकुरी पंचायत से बिजेंद्र पासवान ने करीबी मुकाबले में दीपचंद पासवान 106 मतों से हरा कर दोबारा सरपंच बने.
लालगंज सेहरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य बिमल कुमार ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी को सुरेंद्र कुमार को 99 मतों के अंतर से हरा जीत हासिल की. वहीं मसौढा-जलपुरा से अनिशा देवी ने 2502 मत प्राप्त कर तारा देवी 1191 मतों के बड़े अंतर से हराया. तारा देवी को कुल 1311 मत मिले. शुक्रवार देर तक प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल पर जुटे रहे. अपने प्रत्याशी की जीत के बाद समर्थकों ने जहां जश्न मनाया वहीं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई भी दी वहीं हारे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में मायूसी छायी रही.
मसौढा-जलपुरा अनिशा देवी (पुराने) 2502 तारा देवी 1311 , महाबलीपुर प्रेमशीला देवी(नये) 1570 रीमा देवी 880 ,सरसी-पिपरदाहा दौलती देवी (पुराना) 1911 लखपतिया देवी 1208, सरसी-पिपरदाहा बैजंती देवी (नये)485 चुम चुम देवी 210,भेरहरिया-सियारामपुर रितु कुमारी(नये) 1798 पिंकी देवी 939, अकबरपुर-रानीपुर संतोष कुमार (नये)1678 सविता देवी 846 , खानपुरा-तारणपुर दुर्गा देवी (पुराना)1380 संगीता देवी 862 , बालीपांकड-अमरपुरा बीरेंद्र पंडित(नये) 727 रामकिशोर राम 727,
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.