समस्तीपुर में घूस लेते रंगे हाथ धरा गये दरोगा जी, पकड़े जानें पर छूट गयी हंसी

Bihar crime News: निगरानी विभाग की पकड़ में आने के बाद दारोगा जी ने अपने बचाव के लिए ऐसे-ऐसे बहाने पेश किये कि वहां मौजूद अधिकारियों की हंसी छूट गयी. निगरानी विभाग के अधिकारियों को हंसता देख एक बार तो दारोगा जी भी खिलखिलाकर हंस पड़े.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 12:34 AM
an image

समस्तीपुर: जिले के ताजपुर थाना के पदस्थापित दारोगा विजय कुमार साह को निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार की दोपहर 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार दारोगा को टीम अपने साथ पटना लेकर आयी.

क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार, किसी जमीन को लेकर ताजपुर निवासी अमरेंद्र कुमार का विवाद चल रहा था. इस मामले में उसने ताजपुर थाना में कांड संख्या 204/22 दर्ज कराया था. इसी मामले में वादी के पक्ष में रिपोर्ट लिखने को लेकर उक्त दारोगा के द्वारा रुपये की मांग की जा रही थी.

इसके बाद वादी ने निगरानी को इसकी सूचना दी. इसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर मंगलवार को ताजपुर बाजार के हॉस्पिटल चौक से दारोगा विजय साह को घूस के रुपये के साथ गिरफ्तार किया. छापेमारी में निगरानी डीएसपी आलोक कुमार, विकास श्रीवास्तव, दारोगा सत्येंद्र राम, योगेंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

पकड़े जाने के बाद बनाये दर्जनों बहाना

जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की पकड़ में आने के बाद दारोगा जी ने अपने बचाव के लिए ऐसे-ऐसे बहाने पेश किये कि वहां मौजूद अधिकारियों की हंसी छूट गयी. निगरानी विभाग के अधिकारियों को हंसता देख एक बार तो दारोगा जी भी खिलखिलाकर हंस पड़े. हालांकि दारोगा जी की मासूम मुस्कुराहटों का निगरानी विभाग की अफसरों पर किसी तरह का प्रभाव नहीं छोड़ सका.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version