बिहार के 103 इंस्पेक्टरों को मिली डीएसपी की कुर्सी, सैलरी भी बढ़ेगी…

Bihar Police Promotion: बिहार पुलिस के 103 पुलिस निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) को नीतीश सरकार ने मानो तो मानसून गिफ्ट दे दिया है. इन इंस्पेक्टर का प्रोमोशन कर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की कुर्सी दी गई है.

By Abhinandan Pandey | July 19, 2024 9:39 AM
an image

Bihar Police Promotion: बिहार पुलिस के 103 पुलिस निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) को नीतीश सरकार ने मानो तो मानसून गिफ्ट दे दिया है. इन इंस्पेक्टर का प्रोमोशन कर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की कुर्सी दी गई है. इन सभी को डीएसपी के वेतनमान में स्थानापन्न उच्चतर कार्यकारी प्रभार दिया गया है.

गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है. इसके पूर्व भी दो सौ से अधिक इंस्पेक्टरों को डीएसपी रैंक में उच्चतर प्रभार दिया गया है.

17 नगर निकायों के ईओ को अतिरिक्त प्रभार

सहरसा नगर निगम के उप नगर आयुक्त सहित 17 नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों (ईओ) को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है.

सहरसा के उप नगर आयुक्त को बनगांव नगर पंचायत, नवादा के ईओ को रजौली, रिविलगंज के ईओ को कोपा, लखीसराय ईओ को सूर्यगढ़ा, मखदुमपुर ईओ को घोषी, राजगीर ईओ को गिरियक की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: राशन कार्डधारियों के लिए खुशखबरी, आज से बनेगा आयुष्मान कार्ड, 18 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

नवादा के ईओ को रजौली की जिम्मेदारी

वहीं, औरंगाबाद ईओ को देव, टेकारी ईओ को खिजरसराय, वजीरगंज ईओ को फतेहपुर, नवादा ईओ को रजौली, जनकपुर रोड ईओ को बेलसंड, महाराजगंज ईओ को गोपालपुर, मैरवा ईओ को गुठनी की जिम्मेदारी दी गई है.

जाले ईओ को भड़वाड़ा, मनिहारी ईओ को अमदाबाद, कुर्सेला ईओ को कोढ़ा, गोगरी जमालपुर ईओ को बेलदौर और चंपानगर ईओ को रूपौली ईओ की जिम्मेदारी दी गई है.

10 राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा है कम दबाव का क्षेत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version