Bihar Politics: नीतीश सरकार के मंत्री ने लालू यादव पर कसा तंज, कहा- वे अब बुजुर्ग हो गए हैं और…

Bihar Politics: बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री और छातापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वो बुढ़ापे में 'भसिया' गए हैं.

By Abhinandan Pandey | December 1, 2024 12:34 PM
feature

Bihar Politics: बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री और छातापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वो बुढ़ापे में ‘भसिया’ गए हैं. यह बयान उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान दी. जो सहरसा के नयाबाजार स्थित उनके आवास पर था. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

बता दें कि लालू यादव ने 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया था. इस पर नीरज बबलू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव अब बुजुर्ग हो गए हैं और “भसिया” गए हैं. उन्होंने कहा कि “गांव में लोग कहते हैं कि जब कोई बूढ़ा भसिया जाता है तो वह इसी तरह की बातें करता है.”

उपचुनाव आगामी विधानसभा चुनाव का ट्रेलर था

उन्होंने बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए ने सभी चारों सीटों पर जीत हासिल की है. जो यह बताता है कि जनता का समर्थन किस ओर है. उन्होंने आगे कहा कि यह उपचुनाव आगामी विधानसभा चुनाव का “ट्रेलर” था, जिसमें एनडीए को भारी बहुमत से जीत मिलेगी.

जनता मन बना ली है, 2025 में बनेगी एनडीए की सरकार

बबलू ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने 2025 में एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है. उनकी बातों को जनता गंभीरता से नहीं ले रही है.

नीरज कुमार बबलू के इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. इसे आगामी चुनावों से पहले एनडीए की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

Also Read: बिहार में एजेंट के जरिए किया जा रहा धर्मांतरण, मुफ्त शिक्षा और रोजगार का दिया जा रहा प्रलोभन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version