“ए सिपाही ठुमका लगाओ…” डांस करने वाला पुलिसकर्मी तलब, तेजप्रताप के खिलाफ जारी होगा चालान

Bihar Politics: होली के दिन अपने आवास पर तेजप्रताप यादव ने एक पुलिसकर्मी से ठुमका लगाने को कहा था. अब इस मामले में डांस करने वाले पुलिसकर्मी को तलब किया गया है. साथ ही तेजप्रताप यादव के खिलाफ दूसरे मामले में चालान जारी किया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 16, 2025 10:42 AM
an image

Bihar Politics: बिहार में पटना समेत कई जगहों पर होली 15 मार्च को मनाई गई. होली के दिन राजद नेता तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर वर्दी में पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहा था. तेजप्रताप यादव ने अपने अंदाज में कहा,” ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे.“ इसके साथ ही तेजप्रताप यादव होली के दिन बिना हेलमेट लगाए सड़क पर स्कूटी चलाते दिखे. वह स्कूटी से सीएम आवास के बाहर पहुंचे और कहा- “ए पलटू चाचा, हैप्पी होली.” अब इन दोनों मामले में पटना SSP अवकाश कुमार ने संज्ञान लिया है. तेजप्रताप यादव के कहने पर वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी को तलब किया गया है. साथी ही तेजप्रताप यादव के खिलाफ बिना हेलमेट लगाकर स्कूटर चलाने को लेकर चालान जारी किया जाएगा. 

डिप्टी सीएम ने किया पलटवार

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजप्रताप यादव की इन हरकतों पर कहा, “जो बीज बोया जाता है, पौधा उसी तरह निकलेगा. राजद की संस्कृति वही है ना जो जंगलराज में था. राजद की संस्कृति है कि कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना और संविधान का बार-बार अपमान करना. वे लोग कितने चेहरे बदल लें, लेकिन सोच और संस्कार वही रहेगा.”

तेजप्रताप यादव ने एक्स पर दी सफाई

वर्दी में पुलिसकर्मी से ठुमके लगवाने का मामला तूल पकड़ा तो तेजप्रताप यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बुरा न मानो होली है… आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version