Bihar Politics: पटना, 16 अप्रैल. विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा और पीएम पर जमकर निशाना साधा.
हमें पाँच किलो अनाज नहीं नौकरी चाहिए
वीआईपी प्रमुख ने स्पष्ट लहजे में कहा कि आज भाजपा वाले पांच किलो अनाज देने की बात करते हैं, लेकिन यह अनाज किसी की मेहरबानी नहीं है. कांग्रेस के जमाने मे भी तेल, चावल, गेहूं मिलता था. उन्होंने यह भी कहा कि हमें पांच किलो अनाज नहीं नौकरी चाहिये. हमें हमारे बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल चाहिए, हमे इलाज के लिए अस्पताल चाहिए.
लोकतंत्र में जनता मालिक
सहनी ने आज जमुई, शेखपुरा, नवादा, गया और औरंगाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता लोकतंत्र में मालिक हैं. यही कारण है कि पाँच साल में नेताओं के कार्यों को परखा जाता है. काम नहीं करने वाले या वादाखिलाफी करने वाले नेताओं को वोट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी करने वाली मोदी सरकार को आज बदलने का समय है.
तीसरी बार मोदी जीते, तो संविधान आ जाएगा खतरे में
वीआईपी के मुखिया ने कहा कि मोदी जी ने एक साल में दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज कितने लोगों को नौकरी मिली. उन्होंने कहा कि इनके झाँसे में आकर पहले 2014 में और फिर 2019 में इन्हें जीत दिलवा दी, लेकिन तीसरी बार अगर मोदी जी जीत गए तो संविधान खतरे में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव खास चुनाव है. इस चुनाव को आजादी की लड़ाई की तरह मिलकर लड़ने की जरूरत है.
इंडी गठबन्धन की सरकार बनी तो मिलेगा आरक्षण
मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि कुछ दिनों पहले ही हम सभी ने हाथ मे गंगाजल लेकर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संकल्प लिया था. आज भाजपा को हराने के लिए एक जुट होना है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबन्धन की सरकार बनेगी तो हमें आरक्षण भी मिलेगा. इस दौरान उन्होंने महागठबन्धन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी की.
Also Read: UPSC 2023 Result: बिहार के लाल ने लहरा दिया परचम, अखिल भारतीय स्तर पर हासिल किया 19वां रैंक
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट