भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि बिहार की लोकसभा की 40 सीटों की जगह 80 सीटों पर इंडिया गठबंधन बंटवारा कर ले, फिर भी सभी सीटों पर भाजपा ही जीतेगी. इडी की छापेमारी से संबंध में पूछे गये प्रश्न पर उन्होंने कहा कि एकदम स्पष्ट रहिए, जो गलत है वह गलत ही रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में सीबीआइ तब आयी थी, जब केंद्र में लालू प्रसाद की सहभागिता वाली यूपीए की सरकार थी. उन्हें तब दूसरा कोई कैसे फंसा सकता है.जब उनकी सरकार के ही लोग उन्हें फंसा रहे हैं, तो बचता कौन है? उन्होंने कहा कि जदयू के लोग ही कागज उपलब्ध कराते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा घोटाला में अगर लालू प्रसाद जेल में रहे, तो इसके एकमात्र दोषी जदयू के नेता हैं. आज भी लालू प्रसाद के यहां छापा पड़ रहा है, तो उसका एकमात्र कारण जदयू नेता द्वारा कागज उपलब्ध कराया जाना है.
संबंधित खबर
और खबरें