Bihar Rain Alert: बिहार के इन 2 जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने गोपालगंज और सिवान जिले में अगले एक से तीन घंटे के दौरान बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में बारिश के दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है.

By Prashant Tiwari | May 14, 2025 6:06 PM
feature

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के गोपालगंज और सिवान  जिले के कई हिस्सों में अगले दो से तीन घंटे के दौरान बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि बारिश के दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है.  

गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद 

बारिश और हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में बारिश के दौरान बिजली गिरने की आशंका है. इसके अलावा आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है 

लू और भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे राज्य के ये जिले

वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 12 से 16 मई के बीच हीट वेव के चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने की संभावना है, वहीं पछुआ हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है. सबसे अधिक प्रभावित जिले उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिम बिहार के रहेंगे. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल के नगर निकाय क्षेत्र लू और भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राज्य के अधिकांश हिस्सों में बहेगी गर्म एवं शुष्क हवा

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि मध्य भारत और ओडिशा के पास एक प्रति चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है. इसके प्रभाव से बिहार के अधिकांश हिस्सों में गर्म एवं शुष्क पछुआ हवाएं बहेंगी. इसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा, जिससे दिन और रात दोनों में गर्मी अधिक महसूस की जाएगी. 16 मई तक प्रदेश में हॉट डे और हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.

इसे भी पढ़ें: नालंदा: बेटे के शहादत की खबर बूढ़े पिता को नहीं दे पाए लोग, बोले- भगवान ने बुढ़ापे की लाठी छिनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version