Bihar Weather: बिहार में तापमान 40 डिग्री पार, बदला राजगीर जू सफारी के एंट्री का समय
Bihar Weather: बढ़ती गर्मी को देखते हुए राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी में टूरिस्ट्स के एंट्री के समय में भी महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. अब 24 अप्रैल से जू सफारी और नेचर सफारी सुबह 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक ही खुला रहेगा.
By Prashant Tiwari | April 23, 2025 4:10 PM
Bihar Weather: बिहार में अगले 5 दिनों तक हीट वेव अलर्ट के साथ ही पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि जहां तक हो सके सन स्ट्रोक से बचें और बिना किसी जरूरी वजह के धूप में ना निकलें. पिछले 24 घंटे में पटना, नालंदा, गया, बक्सर, औरंगाबाद, गोपालगंज का पारा 40 डिग्री के पार चला गया था.
दोपहर 2 बजे तक ही घूम सकेंगे जू सफारी
बढ़ती गर्मी को देखते हुए राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी में टूरिस्ट्स के एंट्री के समय में भी महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. अब 24 अप्रैल से जू सफारी और नेचर सफारी सुबह 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक ही खुला रहेगा. यह फैसला डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर और जू सफारी के निदेशक के द्वारा मिल कर लिया गया है.
डीएफओ ने दिए जरुरी निर्देश
डीएफओ राजकुमार और सफारी के निदेशक राम सुंदर एम ने समय में परिवर्तन करते हुए मीडिया को बताया कि दोपहर के समय तेज धूप और लू चलने से न केवल पर्यटकों बल्कि जानवरों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. उन्होंने आगे कहा की पिछले साल की तरह इस साल भी हमने प्रातःकालीन व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है.
पर्यटकों को दोपहर 12 बजे तक ही एंट्री करने की परमिशन है, जबकि सफारी दोपहर दो बजे तक खुली रहेगी. प्रशासन ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान पर्याप्त पानी पिएं और हाइड्रेट रहें. सूती और हल्के रंग के कपड़े पहने और गर्मी से बचाव के अन्य उपाय अपनाएं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी सुझाव दिया है कि बीमारी और बेहोशी महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. (यह खबर हमारी साथी इंटर्न श्रीति सागर ने लिखी है)