Bihar School News: 40 हजार से अधिक स्कूलों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने दे दी मंजूरी

Bihar School News: बिहार के 43,779 प्रारंभिक विद्यालयों में पुस्तकालयों की स्थापना को मंजूरी मिल गई है. सरकार की तरफ से इसके लिए 134.34 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. सभी जिलों को एक सप्ताह में विद्यालयों की सूची सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.

By Rani | June 8, 2025 6:24 PM
feature

Bihar School News: सरकार ने राज्य के 43,779 प्रारंभिक विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है. वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इसे वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही लागू करने का निर्देश जारी किया गया है.

हॉल का होगा निर्माण

इस योजना के तहत बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निर्माण निगम द्वारा विद्यालयों में नए हॉल का निर्माण कराया जाएगा. इसमें पुस्तकालय संचालित होंगे. योजना के लिए 134.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.

तैयारी जोरों पर

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एक अधिकारी के अनुसार, यह योजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए आवश्यक वित्तीय सहायता भी मुहैया कराई गई है. जिन स्कूलों में पुस्तकालय के लिए हॉल का निर्माण होना है, उन विद्यालयों को चिह्नित कर एक सप्ताह के भीतर सूची सौंपने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसके अतिरिक्त, जिन स्कूलों में पहले से पुस्तकालय हैं, उन्हें अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही, इन सभी पुस्तकालयों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति भी की जाएगी. इसके लिए नई नियमावली तैयार की जा चुकी है, जिसे जून के अंत तक लागू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी ने भाजपा पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर भी कह दी बड़ी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version