Bihar School Timing: एक दिसंबर से साढ़े छह घंटे ही संचालित होंगे स्कूल, जानें टाइमिंग
Bihar School Timing: बिहार में सरकारी स्कूलों के समय-सारणी में बदलाव किया गया है. एक दिसंबर से नया आदेश प्रभावी हो जाएगा.
By Paritosh Shahi | November 24, 2024 6:56 PM
Bihar School Timing: बिहार में सरकारी स्कूलों के समय-सारणी में बदलाव किया गया है. यह एक दिसंबर से सभी स्कूलों में प्रभावी हो जायेगा. इसके तहत अब सभी कक्षाएं साढ़े छह घंटे ही संचालित की जाएगी. नई समय-सारणी लागू करने के इस निर्णय से शिक्षकों ने राहत की सांस ली है. ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) रविन्द्र कुमार ने बताया कि नये नियम के अनुसार 1 दिसंबर से सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत और मदरसा स्कूल सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेंगे.
नया शेड्यूल जानिए
रविन्द्र कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी स्कूल साढ़े सात घंटे के लिए संचालित किया जा रहा है. लेकिन संशोधित समय के तहत स्कूल अब केवल साढ़े छह घंटे तक चलेंगे. उन्होंने बताया कि नये शेड्यूल के अनुसार प्रार्थना : 9:30-10:00, पहली घंटी : 10:00-10:40, दूसरी घंटी : 10:40-11:20, तीसरी घंटी : 11:20-12:00, एमडीएम/मध्यांतर : 12:00-12:40, चौथी घंटी : 12:40-1:20, पांचवीं घंटी : 1:20-2:00, छठी घंटी : 2:00-2:40, सातवीं घंटी : 2:40-3:20 और आठवीं घंटी-3:20-4:00 बजे तक संचालित होगी.