Bihar Sports News: बिहार के आधा दर्जन खिलाड़ियों का हुआ नेपाल के कराटे चैपिंयनशिप में चयन, भारत की तरफ से मान बढ़ायेंगे बिहार के ये लाल

Bihar Sports News: बिहार के छह खिलाड़ियों का चयन नेपाल में आयोजित होनेवाले माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल कराटा चैपिंयनशिप में हुआ है. इस प्रतियोगिता का 11वां संस्करण 16 से 20 मई के बीच आयोजित होगा, जिसमें बिहार के ये खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे.

By Harshit Kumar | May 9, 2025 3:07 PM
an image

Bihar Sports News: बिहार के खिलाड़ियों ने एक बार फिर राज्य के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. राज्य के छह खिलाड़ियों का चयन नेपाल में होने वाले माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल कराटा चैपिंयनशिप में हुआ है. 16 से 20 मई तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल के काठमांडू में किया जायेगा.

16 से 20 मई तक आयोजित होगी यह प्रतियोगिता

नेपाल के काठमांडू में इस माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल कराटा चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 मई तक होगा, जिसमें भारत की ओर से छह खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिलाओं ने सिंदूर लगाकर दिया खास संदेश, हमले के बाद से नहीं लगाया था सिंदूर

इस तरह से हुआ बिहार के खिलाड़ियों का चयन

नेपाल में होने वाले माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल कराटा चैंपियनशिप में बिहार के छह खिलाड़ियों का चयन एक ट्रायल प्रक्रिया के तहत हुआ है. इंडिया जेन डू शीन कराटे फेडरेशन ने एक ट्रायल का आयोजन किया था. इस ट्रायल में 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें बिहार के छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है. भारत की तरफ से बिहार के यही छह खिलाड़ी नेपाल के माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल कराटा चैंपियनशिप में भाग लेंगे और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

बिहार के ये खिलाड़ी हुए हैं चयनित

नेपाल के माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल कराटा चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए बिहार के जिन छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें मुजफ्फरपुर के नितिन, परिधि और अंकित हैं, शिवहर जिले के वंश हैं और वैशाली के आकाश राजा और सौरव शामिल हैं. बिहार के यही छह खिलाड़ी कराटा चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे और भारत की ओर से खेलेंगे. इस प्रतियोगिता में शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव भारतीय टीम के मुख्य कोच के रुप में नेपाल जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version