Bihar: 11 मई को होगी बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा, दोपहर 12 से दो बजे तक होगी परीक्षा

Bihar: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 11 मई को जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर परिचारी की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा होगी. एग्जाम के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली अनुसेवकों की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पेन दिया जायेगा. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे सुबह से शाम 3 बजे तक जैमर लगाया जाएगा.

By Prashant Tiwari | May 8, 2025 7:56 PM
feature

Bihar: बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 11 मई को जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर परिचारी की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा होगी. कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा के सफल एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. परीक्षा के कदाचारमुक्त व सफल संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, मैजिस्ट्रेट पुलिस बल, पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जायेगा.

परीक्षा केंद्रों पर लगाया जायेगा जैमर

परिचारी के लिए 12 से 2 बजे तक परीक्षा होगी. कोषागार से परीक्षा संबंधित मैटीरियल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. सहायक नोडल पदाधिकारी सह डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जायेगा. परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे सुबह से शाम 3 बजे तक जैमर लगाया जा रहा है. परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग को सूचना भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसको लेकर मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक, वीक्षक एवं अन्य अधिकारियों की सूची बनायी गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मिलेगा पेन

एग्जाम के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली अनुसेवकों की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पेन दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को खाली हाथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. परीक्षार्थी जूता पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आयेंगे. चप्पल में या खाली पैर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति मिलेगी. उल्लेखनीय है कि बिहार में 238 अनुसेवकों की नियुक्ति के लिए बिहार चयन आयोग द्वारा परीक्षा ली जा रही है. परीक्षार्थी को 11 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: अगले दो घंटे के दौरान बिहार के इन 6 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version