गोपालगंज. वकीलों ने बुधवार को अपने वोट से बार काउंसिल के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. इस दौरान काफी गहमागहमी बनी रही. बिहार स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव को लेकर हुए मतदान में करीब 90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एआरओ जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव शैलेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि चुनाव में कुल 1308 मतदाता थे, जिसमें से करीब 90 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की पूरी प्रक्रिया की देखरेख के लिए बिहार स्टेट बार काउंसिल की तरफ से शंभू शरण सिंह को ऑब्जर्वर बनाकर भेजा गया था. वहीं उनके सहायक के रूप में पटना से ही आकाश चौधरी एवं सुमंत सिंह भी आये थे.
मतदान के समय मतदाता वकीलों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए गोपालगंज में अलग-अलग स्थानों पर तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे. बिहार स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए हो रहे चुनाव में छह बार से अध्यक्ष बन रहे मनन कुमार मिश्रा भी प्रत्याशी हैं. पूरे दिन सिविल कोर्ट परिसर और वकालत खाना परिसर में गहमागहमी की स्थिति बनी रही.
Also Read: गोपालगंज में आक्रोशित लोगों ने NH-27 को जाम कर की आगजनी, पुलिस पर भी किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट