बिहार STF ने यूपी से 25 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, लखनऊ में छापेमारी कर दबोचा
बिहार एसटीएफ की टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी राहुल कुमार उर्फ राहुल सहनी को गिरफ्तार है. अपराधी राहुल सहनी शौच करने के दौरान ही दोनों हथकड़ी सरकार फरार हो गया था. इस मामले में सरैया थाने के तत्कालीन जमादार अरविंद मुखिया के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी.
By Prashant Tiwari | July 15, 2025 9:10 PM
बिहार एसटीएफ की टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी राहुल कुमार उर्फ राहुल सहनी को गिरफ्तार है. उसकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कालिंदी पार्क से की गयी है. राहुल पारू थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव का रहनेवाला है. वह 21 जून 2023 को सरैया थाने के हाजत से अपने एक साथी मुकेश साह के साथ फरार हो गया था. एसटीएफ की टीम पकड़े गए आरोपी को यूपी से लेकर मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंची. पूछताछ करने के बाद उसको सरैया पुलिस के हवाले कर दिया है.
पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम
जिला पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. बिहार एसटीएफ के अनुसार पकड़े गए अपराधी राहुल कुमार उर्फ राहुल सहनी के पास से एक मोबाइल फोन व 39000 रुपये नकदी भी बरामद किया गया है. उसके खिलाफ जिला के अलग- अलग थानों में लूट व डकैती के आठ आपराधिक कांड दर्ज है.
जानकारी हो कि, पारू थाने की पुलिस ने 21 जून 2023 को कमलपुरा लीची गाछी में हथियार के साथ डकैती की योजना बनाते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इसमें संतोष कुमार द्विवेदी, राहुल कुमार उर्फ राहुल सहनी, मुकेश साह और मो. इरफान उर्फ छोटू शामिल था. चारों को सरैया थाने के हाजत में सुरक्षित रखा गया था. अपराधी राहुल कुमार उर्फ राहुल सहनी ने शौच जाने का बहाना किया. शौच करने के दौरान ही दोनों हथकड़ी सरकार फरार हो गया था. इस मामले में सरैया थाने के तत्कालीन जमादार अरविंद मुखिया के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद गिरफ्तारी के डर से राहुल कुमार उर्फ राहुल सहनी फरार चल रहा था. बिहार एसटीएफ ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर लखनऊ के कालिंदी पार्क में छापेमारी करके उसको दबाेच लिया.