बिहार में शिक्षा सुधार के लिए ACS सिद्धार्थ का बड़ा कदम, लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, एस. सिद्धार्थ, सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, कुछ शिक्षक अभी भी कर्तव्यहीनता से बाज नहीं आ रहे, जिसके चलते शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

By Anshuman Parashar | December 10, 2024 7:25 PM
feature

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव(ACS) एस. सिद्धार्थ, सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, कुछ शिक्षक अभी भी कर्तव्यहीनता से बाज नहीं आ रहे, जिसके चलते शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. एसीएस सिद्धार्थ को सूचना मिली कि कुछ शिक्षक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति की फर्जी जानकारी दर्ज कर रहे हैं और विद्यालय के नियमित संचालन में भी लापरवाही बरत रहे हैं.

शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश

इसी कारण, उन्होंने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. एस. सिद्धार्थ ने पत्र में लिखा कि जो शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित तो रहते हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता शिक्षण कार्य नहीं, बल्कि बस अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है. इसके अलावा, कई शिक्षक कक्षा के समय में अनुपस्थित रहते हैं, जो छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है.

ये भी पढ़े: रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, वैकेंसी लिस्ट में बड़ा बदलाव, जानिए लेटेस्ट अपडेट

निरीक्षण के दौरान कई सच्चाई सामने आई

हाल ही में, एस. सिद्धार्थ ने कुछ निरीक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा था, जो एक महीने तक स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद चौंकाने वाली जानकारी लेकर लौटे. निरीक्षण में पाया गया कि कई शिक्षक सिर्फ अपने अटेंडेंस पूरा करने के लिए विद्यालय आते हैं और शिक्षण कार्य में कोई रुचि नहीं दिखाते. ऐसे में, एसीएस ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि यदि किसी स्कूल में इस तरह की गड़बड़ी पाई जाती है, तो तुरंत रिपोर्ट करें और कार्रवाई सुनिश्चित करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version