‍Bihar: Tejashwi Yadav ने दिया बड़ा संकेत, कहा सभी सामाजवादी एकजुट, 2024 में साम्प्रदायिक शक्ति होगी बाहर

Bihar के उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि सभी समाजवादी एक जुट हुए हैं. मिलकर आगे बढ़ेंगे और कामयाब होंगे.2024 मे साम्प्रदायिक शक्ति को सत्ता से बाहर कर दम लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2022 8:53 PM
feature

Bihar के उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने बड़ा संकेत दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी समाजवादी एक जुट हुए हैं.मिल कर आगे बढ़ेंगे और कामयाब होंगे.2024 मे साम्प्रदायिक शक्ति को सत्ता से बाहर कर दम लेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू जैसे नेता बिरले जन्म लेते हैं. वे सच्चे समाजवादी थे. संघर्ष करते और कार्यकर्ताओं मे जोश भरते थे. उन्हें मैन ऑफ मनरेगा के रूप मे देश जानता है. मेरे पिता लालू प्रसाद जी से उनका रिश्ता कैसा था वे सब जानते हैं. उन्होंने अपनी जमीन और संस्कृति को कभी नहीं छोड़ा. समाज से हमेशा जुड़े रहे. लोगों की आवाज़ को सदन मे उठाने मे हमेशा आगे रहे.वे आज हमारे बीच नहीं हैं मगर उनका आदर्श और सिद्धांत, यादें हमसब के बीच अमर रहेगी जो लोगों के लिये प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी.

विकाश पुरुष थे रघुवंश प्रसाद

पूर्व राज्यपाल निखिल सिन्हा ने स्वर्गीय रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू विकाश पुरुष थे उन्हें मनरेगा और ग्रामीण सड़कों के लिये याद किया जाएगा.मनरेगा उनकी सोच थी.उन्होंने ही ग्रामीण सड़क का जाल बिछाने की सोच दी और इसके लिये काम किया. उनके पास सबके लिये आदर और सम्मान की भावना थी.वे बिना भेद भाव के सब से मिलते और उनकी समस्याओं का समाधान निकालते.

सत्ता की चमक से रहे सदा दूर

कार्यक्रम में सभापति बिहार विधान परिषद देवेश चंद ठाकुर ने श्रद्धांजलि सभा एवम स्मृति व्यख्यान को संबोधित करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू मे सत्ता की चमक का कोई असर नहीं देखा.जैसे जैसे वे सत्ता की ऊंचाई पर पहुंचते गए उनमें उतना ही अधिक सादगी बढ़ती दिखी.उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू ज़मीर वाले व्यक्ति थे. राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि रघुवंश नारायण जी हमसब के आदरणीय नेता थे.वे समाजवाद आंदोलन और छात्र आंदोलन के मजबूत कड़ी थे. उनके प्रयास से ही उनके क्षेत्र में 950 किलो मीटर सड़क मे 650 किलो मीटर सड़क उनकी देन है. इस अवसर पर श्याम रजक, अशोक कुमार सिंह, शिवचंद्र राम, विधायक मुन्ना यादव, सिद्धार्थ पटेल, सुदय यादव,पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, शक्ति सिंह यादव, विधान पार्षद रामबली चंदबंसी ने भी अपने विचारों को रखा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version