PHOTOS: बिहार में ट्रेन पलटी तो ग्रामीण बने देवदूत, 500 मोबाइल का टॉर्च जलाकर बचायी यात्रियों की जान, देखिए..

PHOTOS: बिहार के बक्सर रेल हादसे की वो तस्वीरें देखिए जब रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गयी तो यात्रियाें की जान बचाने के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीण देवदूत बनकर पहुंच गए. मोबाइल का टॉर्च जलकार देखिए कैसे रेस्क्यू किया..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 12, 2023 12:26 PM
an image

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन पर पहुंची तो अचानक बड़ा हादसा हो गया. बुधवार की रात करीब पौने दस बजे ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गयीं. 3 से 4 बोगियां पलट गयीं.

Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express Accident) करीब 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी. अचानक कई बोगियां बेपटरी हो गयी. ट्रेन के अंदर अफरातफरी मच गयी.ट्रेन की तीन बोगियां पलट गयीं. जिसके बाद आसपास के निवासी स्टेशन की ओर दौड़े.

Bihar Train Accident: बक्सर रेल हादसे (Buxar Train Accident) में 4 लोगों की मौत की पुष्टि अबतक हुई है. इसमें बिहार के भी यात्री शामिल हैं. वहीं दर्जनों यात्री जख्मी हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. ये सभी दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सवार थे.

Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जब रघुनाथपुर स्टेशन से गुजर रही थी तो बोगियां बेपटरी हो गयीं और इस वजह से स्टेशन के पास का बिजली तार टूट गया. इससे प्लेटफॉर्म समेत आसपास में अंधेरा पसर गया. घटना के वक्त स्टेशन पर लोग नहीं थे. अचानक तेज आवाज होती है और इसे सुनकर आसपास के लोग स्टेशन की ओर भागे.

Bihar Train Accident: ग्रामीणों ने भी प्रशासन को रेल हादसे की सूचना दी जिसके बाद प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जोर-शोर से जुटी हुई है.

Bihar Train Accident: बिजली तार टूट जाने के कारण प्लेटफॉर्म समेत पटरियों के पास अंधेरा पसरा हुआ था. जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखे कि बोगी के अंदर से चीखने की आवाज आ रही है. अंधेरा रहने के कारण राहत कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था. देखते-देखते स्टेशन के आसपास के गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए.

Bihar Train Accident: रघुनाथपुर स्टेशन के आसपास के कैंथी, पोखराहा, राजपुर, ढनढनपुर, भरखरा, रहथुवा, बाबूडेरा, राजपुर और ब्रह्मपुर के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे गये. ग्रामीणों ने अपने-अपने मोबाइल की टॉर्च जलायी और बचाव कार्य में जुट गए.

Bihar Train Accident: अंधेरा होने के कारण जब रेस्क्यू में दिक्कत होने लगी तो ग्रामीणों ने अपने-अपने मोबाइल फोन के टॉर्च का उपयोग शुरू कर दिया. करीब 500 मोबाइल के टॉर्च रात में जल गए और रेस्क्यू में इससे मदद मिलने लगी.

Bihar Train Accident: मोबाइल की रोशनी में ही ट्रेन में फंसे यात्रियों को बचाने में जुटे ग्रामीणों ने फिर जेनरेटर का इंतजाम किया और राहत कार्य में जुट गये. ग्रामीणों ने आसपास की दवा दुकानें खुलवायीं. घायलों को बोगियों से निकालना शुरू किया. फिर आगे प्रशासनिक टीम आयी और राहत कार्य उनके द्वारा वृहत तौर पर शुरू किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version