Bihar Train News: बिहार में एकबार फिर से रेलगाड़ी बेपटरी हुई है. दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर डुमरांव स्टेशन पर सोमवार की रात को यह हादसा हुआ है जब लूप लाइन पर एक पार्सल वैन बेपटरी हो गया. इंजन के कुछ डिब्बे मेन लाइन पर आने की वजह से अब डुमरांव स्टेशन के डाॅउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया. बता दें कि बीते 11 अक्टूबर को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. कई बोगियां पलट गयीं थी और इस रेल हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई जख्मी हैं. बक्सर रेल हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोगियों को लूप लाइन पर ले जा रहे ट्रेन का इंजन शुक्रवार को बेपटरी हो गया था और अब बक्सर में ही डुमरांव स्टेशन पर पार्सल वैन बेपटरी हो गया है जिसे ट्रेनों का परिचालन बाधित है.
संबंधित खबर
और खबरें