सिलीगुड़ी से कटिहार आ रही इंटरसिटी ट्रेन का इंजन खराब, इस रूट के स्टेशनों पर फंसी रहीं कई ट्रेनें

Bihar Train: सिलीगुड़ी से कटिहार आ रही इंटरसिटी ट्रेन का इंजन खराब हो गया. जिसके कारण इस रूट पर आने वाली ट्रेनें फंस गयी थी. महानंदा एक्सप्रेस और कैपिटल एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी जक्शन पर ही रोकना पड़ा.

By Radheshyam Kushwaha | June 8, 2025 7:49 PM
feature

Bihar Train: सिलीगुड़ी से कटिहार आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में खराब हो गयी. सिंगल ट्रेक पर इंजन खराब होने का असर यह हुआ की सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड पर यातयात घंटों प्रभावित रही. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस तीन घंटा, पटना जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट हुई. जानकारी के अनुसार अपने नियत समय दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर नक्सलबाड़ी पहुंची सिलीगुड़ी कटिहार इंटर सिटी एक्सप्रेस, वहां से ससमय खुली.

बतासी रेलवे स्टेशन से पहले इंजन में आयी खराबी

बतासी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेन के इंजन में खराबी आने के कारण ट्रेन रुक गयी. इस कारण महानंदा एक्सप्रेस और कैपिटल एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी जक्शन पर ही रोकना पड़ा. रेल सूत्रों ने बताया कि सिंगल लाइन होने और दो स्टेशन के बीच ही इंजन खराब होने के कारण पीछे की ट्रेने तभी आगे जा सकती थी, जब इंटरसिटी एक्सप्रेस वहां से हटती. इसके लिए महानंदा एक्सप्रेस के इंजन को नक्सलबाड़ी स्टेशन लाकर इंटर सिटी के बोगी को पीछे खींचकर वापस नक्सलबाड़ी स्टेशन पर खड़ा किया गया. इसके बाद लाइन क्लियर हुई और इंजन वापस सिलीगुड़ी लौट गयी. इसके बाद पहले कैपिटल एक्सप्रेस को पास किया गया, जो लगभग डेढ़ घंटे लेट ठाकुरगंज पहुंची.

भीषण गर्मी व प्यास ने यात्रियों को बेहाल किया

महानंदा एक्सप्रेस भी लगभग तीन घंटा लेट ठाकुरगंज पहुंची. इस दौरान तीनो ट्रेनों में सवार एक हजार से ज्यादा यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. इंजन में खराबी आने के कारण सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. जिस जगह इंटर सिटी ट्रेन के इंजन में खराबी आई थी, वह स्थान नक्सलबाड़ी और बतासी स्टेशन के बीच था. बोगियों में सवार यात्रियों की हालत प्यास एवं गर्मी से खराब हो रही थी. बोगियों में गर्मी से बेहाल बच्चों के रोने की आवाजें माहौल को और भी बोझिल बना रही थी.

Also Read: Bihar Politics: चिराग पासवान के बयान पर प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बिहार की सियासत में मची हलचल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version