बिहार विश्वविद्यालय में बिना परीक्षा दिए छात्र हो गया पास, स्पेशल टेबुलेटर व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई…

Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने हाजीपुर के एक कॉलेज के छात्र को बिना परीक्षा दिए पास कर अंकपत्र भी जारी कर दिया. मामला सामने आने के बाद स्पेशल टेबुलेटर व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

By Abhinandan Pandey | July 12, 2024 11:48 AM
an image

Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने हाजीपुर के एक कॉलेज के छात्र को बिना परीक्षा दिए पास कर अंकपत्र भी जारी कर दिया. मामला सामने आने के बाद स्पेशल टेबुलेटर व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. परीक्षा विभाग से डिबार करते हुए भविष्य में कोई भी कार्य नहीं कराने को कहा गया है.

हाजीपुर कॉलेज का एक छात्र पार्ट थर्ड के जीएस पेपर में शामिल नहीं हुआ था. इसके बावजूद भी उसे उत्तीर्ण घोषित करते हुए अंक पत्र जारी कर दिया गया. सवाल यह है कि एक पेपर की परीक्षा में शामिल ही नहीं था तो अंक पत्र कैसे जारी हो गया.

परीक्षा में अनुपस्थित और अंक पत्र पर नंबर

हाजीपुर के छात्र ने मूल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया. जिसमें अंकपत्र की छाया प्रति लगाई. इसके बाद यह मामला संज्ञान में आया. जांच के क्रम में सामने आया कि छात्र एक पेपर की परीक्षा में अनुपस्थित था, लेकिन अंकपत्र पर उसे अंक विश्वविद्यालय द्वारा दे दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: एनआईटी के छात्र ने तैयार किया ऐप, अब घर बैठे किसी भी डॉक्टर के पास लगा सकते हैं नंबर…

टेंपरिंग मामले में तत्काल प्रभाव से टेबुलेटर हटे

अंकपत्र की टेंपरिंग मामले में स्पेशल टेबुलेटर एसएनएस कॉलेज के प्रोफेसर घनश्याम ठाकुर को परीक्षा के कार्यों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. भविष्य में परीक्षा से जुड़ा कोई कार्य इनसे नहीं लिया जाएगा. वहीं, पार्ट थर्ड में नियुक्त कर्मचारी संदीप कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई. जिसके बाद उनको पार्ट थर्ड सेक्शन से हटाकर विश्वविद्यालय के काउंटर पर भेज दिया गया है.

वहीं कुलपति का कहना है कि टेबुलेशन रजिस्टर में हेराफेरी कर छात्र को पास किया गया था. मामला विश्वविद्यालय के संज्ञान में आने के बाद स्पेशल टेबुलेटर व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version