PM Modi के भाषण में छा गया बिहार का लाल ‘वैभव’, प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को दी लिट्टी-चोखा खाने की सलाह 

PM Modi: बिहार में आयोजित 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' के उद्धाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई दी. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आईपीएल के सबसे छोटे (उम्र) खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की.

By Prashant Tiwari | May 4, 2025 8:34 PM
feature

PM Modi: बिहार की राजधानी पटना में रविवार शाम को  ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का विधिवत उद्धाटन हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो संदेश लोगों को सुनाया गया. इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह मंच आपकी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को सामने लाएगा और सच्ची खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वैभव ने इतनी कम उम्र में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. 

जो जितना खेलेगा, वो उतना ही खिलेगा: PM मोदी 

प्रधानमंत्री ने वैभव के ऐतिहासिक प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी ने बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन देखा है. वैभव ने इतनी कम उम्र में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन विभिन्न स्तरों पर मैच खेलने का भी बड़ा योगदान है. इसका मतलब है कि ‘जो जितना खेलेगा, वो उतना ही खिलेगा.’

लिट्टी-चोखा और मखाना खाना न भूले खिलाड़ी: प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  बिहारी व्यंजनों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी बिहार के बाहर से आए हैं, वे बिहार में लिट्टी-चोखा का स्वाद जरूर लें. साथ ही, वहां का मखाना भी खाना नहीं भूलें. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल पर 4000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है सरकार

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में खेलों के विकास के लिए इस साल के 4,000 करोड़ रुपए के बजट में से एक बड़े हिस्से का उपयोग खेलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे भारतीय खेलों को नई दिशा मिलेगी और देश में खेलों के प्रति जागरूकता और जोश बढ़ेगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इस जिले में अगले 3 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version