Bihar Weather: बिहार में इस दिन से बढ़ेगी ठिठुरन, जानिए अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather: बिहार में अगले 2 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. राज्य के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. किसी भी जिले में कोहरे का अलर्ट नहीं हैं.
By Abhinandan Pandey | February 6, 2025 9:54 AM
Bihar Weather: बिहार में अगले 2 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. राज्य के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. किसी भी जिले में कोहरे का अलर्ट नहीं हैं. 8 फरवरी से मौसम में बदलाव की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के मुताबिक चक्रवर्ती परिसंचरण उत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में समुद्री तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर मौजूद है. नया पश्चिमी विक्षोभ 8 फरवरी से पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते अगले 2 दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
पटना में मौसम रहेगा सामान्य
पटना में आज मौसम सामान्य रहेगा. सुबह से ही धूप खिलेगी. दिन में धूप खिली रहेगी. हवा की रफ्तार कम रहेगी. जिसके चलते कनकनी कम ही महसूस होगी. पिछले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क और आसमान साफ बना रहा. बक्सर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से 10 जिलों का अधिकतम तापमान जारी किया गया है. वहीं, रोहतास सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रहा.