Bihar Weather: बिहार के 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, जानिए 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने शनिवार को 11 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. जबकि 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
By Abhinandan Pandey | January 25, 2025 7:24 AM
Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने शनिवार को 11 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. जबकि 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय तेज पछुआ हवा चलने की भी संभावना है. जिससे राज्य में और कनकनी बढ़ सकती है.
अगले दो दिनों तक ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में ठंड से राहत नहीं मिलेगी. यहां का न्यूनतम तापमान 8 से 14 डिग्री के बीच रह सकता है. पटना में सुबह 6 से 10 बजे तक हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. हवा की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो छपरा राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा. जहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया है. बांका, नालंदा, जमुई और गया का तापमान 10 डिग्री के करीब रहा. वहीं गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जनवरी को पटना में बूंदाबांदी हो सकती है.