Bihar Weather: आज ‘दाना’ का दिखेगा रौद्र रूप, बिहार के इन 20 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट
Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी से उठने वाला समुद्री तूफान दाना आज यानी 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल से टकरानेवाला है. इसका असर बिहार के 13 जिलों में देखने को मिलेगा. वहीं, 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
By Abhinandan Pandey | October 24, 2024 7:32 AM
Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी से उठने वाला समुद्री तूफान दाना आज यानी 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल से टकरानेवाला है. इसका असर बिहार के 13 जिलों में देखने को मिलेगा. वहीं, 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, समुद्री तूफान की वजह से प्रदेश के कई जिलों में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
इन 20 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
बता दें कि, पूर्वी और दक्षिण बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज समेत 20 जिलों में आज बारिश की जताई जा रही है. वहीं, दाना तूफान का असर बुधवार की शाम से ही कई जिलों में दिखने लगा है. प्रदेश के कटिहार, मुंगेर और जमुई में अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई है.
मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल का कहना है कि, तूफान का असर बिहार में देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होगी. जहां धान में बाली आ गया है, उसके गिरने की भी संभावना है. जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ेगा. पूर्वी और दक्षिण बिहार को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे. वहीं इससे ठंड पर कोई असर नहीं पड़ेगा.