Bihar Weather: बिहार में Cyclone Dana का असर, इन 5 जिलों में होगी जमकर बारिश
Bihar Weather: मौसम विभाग पटना के अनुसार, बिहार के 5 जिले भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में आज बारिश की संभावना है. वहीं, बाकी के सभी जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा, कही-कही हल्की सी मध्यम बारिश हो सकती है.
By Abhinandan Pandey | October 27, 2024 7:52 AM
Bihar Weather: मौसम विभाग पटना के अनुसार, बिहार के 5 जिले भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई में आज बारिश की संभावना है. वहीं, बाकी के सभी जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा, कही-कही हल्की सी मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक, भले ही साइक्लोन ‘दाना’ कमजोर पड़ गया हो, लेकिन इसका असर 31 अक्टूबर तक देखने को मिल सकता है.
हालांकि, इसके बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा. इस दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, ओडिशा के उत्तरी भागों में लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 12 घंटे के दौरान कमजोर हो जाएगा.
इन जिलों में छाए रहेंगे बदल
साइक्लोनिक सर्कुलेशन असम और इसके पास समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बनी है. जिस वजह से आज पटना, गया, भागलपुर, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, लखीसराय, बेगूसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और भभुआ में बादल छाए रहने की संभावना है.