पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड
राज्य में सबसे अधिक तापमान पूर्णिया जिले में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सबसे कम सहरसा में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि जनवरी में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आता रहेगा. तापमान में गिरावट तेजी से होगी. जितना अधिक पश्चिमी विक्षोभ आएगा उतना ही ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. छह जनवरी के बाद राज्य का तापमान तेजी से गिरेगा. इस सीजन में मंगलवार पहला ऐसा दिन रहा, जिसमें तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
Also Read: 1 जनवरी से राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट
15 जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 6 जनवरी के बाद सभी जिलों में शीतलहर जैसे हालात हो सकते हैं. शीतलहर तभी आती है जब किसी इलाके का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहे और 10 डिग्री सेल्सियस से तापमान लगातार कम दर्ज किया जाए. वाल्मीकिनगर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, रोहतास, मधुबनी सहित 15 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें