Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान से बिहार के मौसम पर असर, पटना समेत इन जिलों में अलर्ट
Bihar Weather: बिहार के पूर्वी और उत्तर मध्य भागों के जिलों के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार के मुकाबले उत्तर बिहार में अधिक बारिश हो रही है.
By Ashish Jha | July 27, 2025 6:45 AM
Bihar Weather: पटना. बिहार में आज भी ठनका व बिजली गिरने के साथ ही बारिश के आसार है. अररिया, किशनगंज और सुपौल जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. इसके साथ ही बिहार के पूर्वी और उत्तर मध्य भागों के जिलों के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार के मुकाबले उत्तर बिहार में अधिक बारिश होगी.
वाल्मीकि नगर व डेहरी सबसे गर्म
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शनिवार को पटना सहित राज्यभर में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई. मधुबनी में 52 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. बिहार में बारिश होने और बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई. बिहार का सबसे अधिक तापमान 36 डिग्री सेल्सियस वाल्मीकि नगर व डेहरी में और सबसे कम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस सहरसा के अगवानपुर में दर्ज किया गया.
बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान का बिहार में असर
बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है. इनके प्रभाव से बिहार के अधिकतर हिस्सों में गरज के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पटना समेत कई स्थानों पर बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाओं के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है, जबकि बिहार के पांच जिलों रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, बक्सर, कैमूर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है.