गर्मी ने दी दस्तक, आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, तापमान में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना है. पश्चिमी हवाओं में बन रही ट्रफ रेखा गंगेटिक पश्चिम बंगाल से होते हुए उड़ीसा और दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है, जो लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसका प्रभाव यह रहेगा कि आगामी 48 घंटों तक मौसम में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. बारिश की संभावना फिलहाल न के बराबर है, जिससे शुष्क मौसम बना रहेगा और सूरज की तेज किरणें लोगों को गर्मी का अहसास कराएंगी.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
आज, 24 फरवरी की सुबह हल्की धुंध और ठंडी हवा के साथ शुरू हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, धूप तीखी होती जाएगी. आसमान पूरी तरह साफ रहेगा, जिससे धूप का असर तेज रहेगा. पश्चिमी दिशा से हल्की गति की पछुआ हवाएं चल सकती हैं. अनुमान के मुताबिक, आज अधिकतम तापमान 28°C से 32°C के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 14°C से 18°C के बीच रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फरवरी के अंत तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Also Read: बिहार के ये BJP विधायक तीन महीने के लिए जाएंगे जेल! 2019 में फरसा से किया था हमला
बदलते मौसम का असर और सतर्कता
फरवरी में ही बढ़ती गर्मी ने लोगों को चौंका दिया है. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी यह संकेत देती है कि इस बार गर्मी का मौसम अधिक तीव्र हो सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस असामान्य गर्मी के चलते लोगों को खुद को हाइड्रेटेड रखने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है. मौसम के इस अप्रत्याशित बदलाव को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन इसका एक बड़ा कारण हो सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज पर नजर रखना बेहद जरूरी होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें