मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने बताया कि पर्वतीय इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं. यदि यह विक्षोभ प्रभावी रहा तो अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा. लेकिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. जिससे रात के समय में भी हल्की गर्मी महसूस की जा सकती है.
राज्य के इन जिलों में 28 फरवरी और 1 मार्च को होगी बारिश
मौसम विभाग ने 28 फरवरी को कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर और बांका में आंशिक बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 1 मार्च को कटिहार, नवादा, जमुई, भागलपुर और बांका में भी हल्की बारिश हो सकती है.
Also Read: नीतीश सरकार में मंत्री बने BJP के संजय सरावगी, RJD के दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में दे चुके हैं पटखनी
बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में छाए रहे बादल
बुधवार को पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहे. जिससे तापमान में मामूली गिरावट देखी गई. राज्य के 17 शहरों में न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई, जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिससे दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें