बिंद. भारतीय स्टेट बैंक शाखा बिंद के शाखा प्रबंधक अंजली दिव्या ने मृतक के परिजन को चेक प्रदान की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावा गाँव निवासी शत्रुधन महतो की 31 जुलाई 2024 को सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी और वे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े थे. 2 लाख रुपए की बीमा राशि का चेक उनके पत्नी शुगनी देवी को भारतीय स्टेट बैंक बिंद की शाखा द्वारा दिया गया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि हालांकि किसी की मृत्यु की क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती, लेकिन यह आर्थिक सहायता परिवार के लिए संबल साबित हो सकती है. इस दौरान उदय कुमार, प्रशांत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें