बिहार चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, PM मोदी की रैली से पहले भागलपुर पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि की अगली किस्त को जारी करने के लिए भागलपुर आने वाले हैं.

By Prashant Tiwari | January 24, 2025 7:05 PM
an image

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एकदिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी के संभावित दौरे को लेकर अपनी बात कही. पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए मैं मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. 

24 फरवरी को बिहार आएंगे PM मोदी 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने बिहार के संभावित दौरे को लेकर कहा, “प्रधानमंत्री 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि के वितरण और किसानों का सम्मान करने के लिए यहां पधारेंगे.” वहीं, दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “अब चुनाव विकास पर होते हैं. सुशासन पर होते हैं. बिहार में तो अभी चुनाव बहुत दूर है, यहां हम लोग काम में लगे हैं. लेकिन, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ चुनाव जीतकर आ रही है और केजरीवाल की विदाई तय है.”

इसे भी पढ़ें: चुनाव जीतने के लिए अनंत सिंह ने मोकामा में करवाया गोलीकांड, ललन सिंह ने पूर्व विधायक पर लगाया आरोप

भागलपुर भी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भागलपुर गए थे और उसके संदर्भ में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने बिहार के विकास में कृषि क्षेत्र के योगदान और पिछले वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों की पूरी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: Anant Singh ने काटा है 17 लोगों का गला, गोलीकांड के आरोपी सोनू का चौंकाने वाला दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version