मनोज तिवारी ने सुशांत सिंह के परिजनों से की मुलाकात,सीबीआई जांच की मांग के साथ बॉलीवुड के इस राज से उठाया पर्दा ….

पटना: दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से आकर सोमवार को पटना में मुलाकात की. उन्होंने सुशांत सिंह के पिता व अन्य परिवारजनों को सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने सुशांत से जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 22, 2020 1:09 PM
an image

पटना: दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से आकर सोमवार को पटना में मुलाकात की. उन्होंने सुशांत सिंह के पिता व अन्य परिवारजनों को सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने सुशांत से जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया.

Also Read: थाने में जब्त शराब का छापेमारी के बाद नहीं मिला कागजात, एसपी ने थानेदार को किया सस्पेंड
हमने भी बॉलीवुड में इन समस्याओं को झेला है

मनोज तिवारी ने कहा कि सुशांत को खोने का दर्द सबों को है. पूरा विश्व सिनेमा सुशांत को खोने से स्तबध है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं वॉलिवुड के बारे में उन्होने कहा कि छोटे शहर के व्यक्ति बॉलीवुड जाकर अपनी पहचान बना ले तो उसे काफी संकटों का सामना करना पड़ता है. हमने भी इन समस्याओं को झेला है.

उच्च स्तरीय जांच की मांग

वहीं इस मामले की जांच को लेकर मनोज तिवारी कहते हैं ”सुशांत को इस स्थिति में पहुंचाने वाली क्या ऐसी घटना थी , इसकी जांच होनी चाहिए. उनहोंने कहा कि, ” हम सभी इसके लिए एक उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं.ताकि इसके हर तथ्यों का गहराई में जाकर जांच हो और किसी दूसरे कलाकार को यह दिन नहीं देखना पड़े.”

सीबीआइ जांच की संस्तुति करे महाराष्ट्र सरकार

मनोज तिवारी ने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस मामले की जांच के लिए वो सीबीआइ जांच की संस्तुति करे.बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद , बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, जाप अध्यक्ष पप्पू यादव भी ने भी सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मुलाकात की थी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version