BJP ने I.N.D.I.A गठबंधन के गठन को लेकर कही ये बात, पढ़िए प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर क्या कुछ कहा?

पर्व -त्योहार पर जब बच्चे स्कूल जायेंगे ही नहीं, तो शिक्षक पढ़ायेंगे किसको. उन्होंने सरकार से कहा कि छुट्टी की कटौती के आदेश को वापस लिया जाना चाहिए.

By RajeshKumar Ojha | August 31, 2023 8:22 PM
an image

बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार का राष्ट्रीय स्तर पर कोई रोल नहीं है. उनका पीएम उम्मीदवार बनने का सपना चकनाचूर होगा. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में 22 उम्मीदवार हैं, जो पीएम उम्मीदवार और संयोजक बनना चाहते हैं. कांग्रेस के लोग राहुल गांधी को तो आप पार्टी के लोग केजरीवाल को, शरद पवार की पार्टी पवार को, तो ममता दीदी की पार्टी ममता बनर्जी को पीएम पद के प्रत्याशी बनना चाहती है. ऐसे में सिर फुटव्वल होगा.

तुष्टीकरण के लिए सरकारी स्कूलों में छुट्टी में कटौती

चौधरी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में छुट्टी की कटौती तुष्टीकरण है क्योंकि सरकार जन्माष्टमी, छठ पूजा, दुर्गा पूजा की छुट्टी में कटौती कर रही है, लेकिन चेहलुम और हजरत साहब से संबंधित छुट्टी कम नहीं की गयी. लालू प्रसाद की पार्टी राजद के शासनकाल में जन्माष्टमी की छुट्टी तक खत्म कर दी गयी. पर्व -त्योहार पर जब बच्चे स्कूल जायेंगे ही नहीं, तो शिक्षक पढ़ायेंगे किसको. उन्होंने सरकार से कहा कि छुट्टी की कटौती के आदेश को वापस लिया जाना चाहिए.

इसके विरोध में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और सभी जिला मुख्यालयों पर जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा. साथ ही दो सितंबर को सभी जिला मुख्यालय पर बिहार सरकार का पुतला फूंका जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल के कई सरकारी विद्यालयों की साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को होती है, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं जाता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version