बिहार: मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी, कई लोग अभी भी लापता, खोज जारी..

बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक नाव नदी में पलट गयी. इस नाव में करीब दो दर्जन बच्चे सवार थे. एक दर्जन बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 14, 2023 12:17 PM
an image

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बागमती नदी में एक नाव पलट गयी. इस हादसे में कई बच्चों के लापता होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार, नाव पर करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे जिनमें बच्चों की संख्या अधिक थी. वहीं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.

बागमती की धारा में नाव अचानक पलटी..

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 9 से 10 बजे के बीच एक नाव बच्चों व अन्य लोगों को लेकर आ रही थी. बागमती की धारा में अचानक नाव अनियंत्रित होकर डूबने लगी. देखते ही देखते नाव में पानी भर गया और नाव पलट गयी. नाव में सवार लोग पानी में डूबने लगे. आनन-फानन में स्थानीय लोग राहत के लिए जुटे और कई लोगों को बचाया. जबकि कई लोग डूब गए. जिनमें बच्चों की संख्या अधिकतर बतायी जा रही है.

लोगों का दावा, करीब 30 लोग थे सवार..

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां नाव हादसा अक्सर होता है. इस हादसे को लेकर बताया कि करीब 30 लोगों को लेकर नाव आ रही थी. बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव में लदकर आ रहे थे. कई बच्चे भी इस हादसे में डूबे हैं. इसकी सटीक संख्या अभी नहीं बतायी जा सकती लेकिन कई लोग लापता हैं. एक स्थानीय ने बताया कि बच्चों को बचाने के लिए कुछ लोग नदी में उतरे. बचाने गया एक युवक भी लापता हो गया. वहीं इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.

Also Read: बिहार की दर्जन भर महिला सिपाही कर चुकी हैं खुदकुशी, किसी ने खुद को मारी गोली, किसी ने फंदे से झूलकर दे दी जान
लोगों की शिकायत..

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. स्थानीय थानाध्यक्ष समेत पुलिबल मौके पर पहुंची. लोगों के बीच यह शिकायत दिखी की घटना के करीब 1 से 2 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने कहा कि एक घंटा के बाद भी अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि कई लोग पानी में डूबे हुए हैं और उन्हें बचाने की ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा.

बोले डीएम ..

लोगों ने बताया कि यहां अक्सर ऐसे हादसे होते हैं. पुल नहीं होने की वजह से मजबूरन लोगों को नाव की सवारी करनी पड़ती है और ये दिन देखना पड़ता है. वहीं मुजफ्फरपुर के डीएम ने कहा कि घटना 10:30 से 11 बजे के बीच की है. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए भेज दिया गया है.

बोले सीएम नीतीश कुमार

वहीं अब इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि डीएम को निर्देश दे दिया गया है. जो पीड़ित परिवार है उसे सरकारी मदद भी दी जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version