Bihar: सोमवार की देर रात करीब 10 बजे तेज आंधी और तूफान ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया. खासकर, मुजफ्फरपुर से मोतीपुर, मोतिहारी लाइन में ट्रेनों की रफ्तार थम गयी, जब मोतीपुर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बूम टूट कर ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचइ) में फंस गया. तेज हवाओं के कारण क्रॉसिंग गेट का बूम अचानक टूट गया और ऊपर से गुजर रही ओएचइ लाइन में उलझ गया. इसके चलते ओएचइ में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी, जिससे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन तत्काल रोक दिया गया. रात के दस बजे से लेकर मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे तक बारह घंटे लाइन बाधित होने से आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित हुई. सबसे खराब स्थिति गाड़ी संख्या-15555 पाटलीपुत्र से बापूधाम मोतिहारी चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की हुई. जो देर रात मुजफ्फरपुर से खुलने के मोतीपुर के बीच में 7 घंटे से अधिक फंसी रही. यह गाड़ी करीब पटना से चलने के बाद लेट होने से 12 घंटे में मोतिहारी दूसरे दिन पहुंची. वहीं इसे डीजल लोको द्वारा चलाया गया. इसके साथ ही महबल साइड में होम सिग्नल का ऊपरी हिस्सा आंधी के कारण पेड़ गिरने से टूट कर गिर गया था.
संबंधित खबर
और खबरें