बांका: पूजा के लिए मिठाई लाने घर से निकला बालक पहुंचा डैम, नहाने के दौरान पानी में डूबा

बांका: अमरपुर गांव का रहने वाले 16 साल का गुरुनंदन शर्मा ओढ़नी डैम में नहाने के दौरान गहरी पानी में डूब गया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही पूरे गांव मातम के माहौल में डूब गया.

By Prashant Tiwari | July 1, 2025 8:26 PM
an image

बांका, चंदन कुमार: सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव के एक 16 वर्षीय बालक का स्नान करने के दौरान ओढ़नी डैम में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमरपुर गांव स्थित काली स्थान में वार्षिक गौबंधी पूजा सोमवार को होने की तैयारी चल रहा था. पूरे गांव में पूजा को लेकर उत्साह का माहौल था. इसी बीच  उसी गांव का निवासी आंचल शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र गुरुनंदन शर्मा जो इस बार मैट्रिक पास हुआ था. इसी खुशी में  उसने काली स्थान में मिठाई चढ़ाने की बात करते हुए परिजनों से पैसा लेकर मिठाई की खरीदारी के लिए बगल कटेली मोड़ मार्केट अपने कुछ दोस्त के साथ बाइक से निकला. लेकिन कटेली मोड़ से उक्त बालक आगे ओढ़नी डैम पर पहुंच गया. जहां अपने दोस्त के साथ डैम में स्नान करने लगा. इसी क्रम में बालक गहरी पानी में डूब गया.

गुरुनंदन को डैम में डूबता देख मछुवारों ने निकाला 

गुरुनंदन को डैम में डूबता देखकर अन्य दोस्तों ने हल्ला करना शुरु किया. इसी बीच डैम में मौजूद नाव को लेकर घूम रहे मछुवारा ने काफी मशक्त के बाद बालक को गहरी पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर आया. जहां मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घर में मचा कोहराम 

वहीं मौत की खबर सुनते ही मृतक की मां सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही पूरे गांव मातम के माहौल में डूब गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही एसआई मंटू कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि डैम में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हुई है. मृतक परिजन के बयान पर यूडिकेस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: NTPC बाढ़ की तीसरी इकाई से बिजली उत्पादन शुरू, बिहार को आज से मिलने लगी 383 मेगावाट एक्स्ट्रा बिजली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version